लोकसभा में शामिल हुए दो नए सांसद, सदस्यता की ली शपथ…

नई दिल्ली| लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) द्वारा विभिन्न मुद्दों को उठाने और अनुमति न मिलने पर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही संक्षिप्त रूप से स्थगित कर दी गई। लेकिन इससे पूर्व दो नव निर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने शपथ ली।

लोकसभा में शामिल हुए दो नए सांसद

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई कर्नाटक के बेल्लारी से सांसद बने वी.एस. उग्रप्पा और मांड्या से सांसद बने एल.आर. शिवरामा ने हिंदी में शपथ ली।

कांग्रेस के उग्रप्पा और जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के गौड़ा ने नवंबर में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों को हराया था।
10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, एयर इंडिया ने निकाली हैं कई पदों पर भर्तियां
उग्रप्पा ने बेल्लारी (आरक्षित) लोकसभा सीट से जे. शांता को 243,161 मतों से हराया था, जबकि गौड़ा ने बड़े अंतर से आर. सिद्दारमैया को हराया था।

सदन ने मदन लाल खुराना, एन.डी. तिवारी, सी.के. जाफरशारीफ और गुरुदास कामत सहित 11 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

LIVE TV