लॉकडाउन : बस इतनी ही थी छूट की मियाद!, फिर से शादी में 50 मेहमानों की इजाजत और इन जगहों पर भी खत्म हुई…

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की गयी है। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर एक बार फिर बाजारों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसको लेकर एलजी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। इसका कारण है कि बिना केंद्र की अनुमति के कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है।

सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों जब दिल्ली में सुधार हुआ था तो दिल्ली सरकार ने केंद्र की गाइडलाइन को मानते हुए शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 से बढ़ाकर 200 कर दी थी। हालांकि अब एक बार फिर उस आदेश को वापस ले लिया गया है। इसी के साथ अब शादी में सिर्फ 50 मेहमान ही आ सकेंगे। इसका प्रस्ताव भी एलजी के पास भेजा गया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिवाली से समय बाजारों में भीड़ ज्यादा थी जिसके चलते कोरोन संक्रमण तेजी से बढ़ा। इसी के चलते यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। जरुरत पड़ने पर बाजारों में लॉकडाउन करने की अनुमति दी जाए। हालांकि सीएम ने यह भी कहा कि त्योहार खत्म हो गया है हो सकता लॉकडाउन की जरूरत न पड़े। लेकिन अगर संक्रमण में सुधार न हो तो लॉकडाउन की अनुमति दिल्ली सरकार को दी जाए।

LIVE TV