लेसा की लापरवाही: संविदाकर्मी करंट से झुलसा

लेसा की लापरवाहीलखनऊ: लेसा की लापरवाही से रविवार को उतरेठिया में करंट की चपेट में आकर संविदाकर्मी झुलस गया।

साथी कर्मचारियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।

डाक्टरों के मुताबिक कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है।

लेसा की लापरवाही पर हंगामा

घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने उपकेंद्र पर हंगामा किया।

काकोरी निवासी पप्पू यादव (40) उतरेठिया सबस्टेशन में पिछले 15 साल से संविदा पर काम कर रहा था। रविवार सुबह 11.30 बजे सबस्टेशन के पास बिजली का तार टूट गया, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पप्पू उपकेंद्र से शटडाउन लेकर सप्लाई दुरुस्त करने पहुंचा।

दोपहर करीब 12.10 बजे सीढ़ी पर चढ़कर ठीक करने लगा।

ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया।

धमाका इतना तेज था कि वह जमीन पर गिर गया।

इससे उसके हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है।

इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में कर्मचारियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।

ट्रॉमा से उसे देर रात घर भेज दिया गया।

LIVE TV