एक नवंबर को लांच होगा चार कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन

लेनोवो फैब 2 प्रोलेनोवो मोबाइल कंपनी बहुत जल्द अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा उठानी वाली है। खबर है कि कंपनी एक नवंबर को दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो फैब 2 प्रो लांच करेगी। इससे पहले खबर थी की इस स्मार्टफोन को कंपनी इस स्मार्टफोन को सितंबर महीने में लांच करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस बार एक नवंबर के लांच के बारे में कंपनी की आधिकारिक साइट से खुलासा हुआ है।

लेनोवो फैब 2 प्रो

एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, लेनोवो ने रिलीज की तारीख का ज़िक्र तो नहीं किया है। लेकिन आधिकारिक पेज पर लिखा है कि फैब 2 प्रो जल्द आएगा। 1 नवंबर से होगा उपलब्ध।

हमें स्मार्टफोन की पहली झलक जून महीने में आयोजित लेनोवो टेक वर्ल्ड इवेंट में मिली थी। इसे गूगल के साथ साझेदारी में बनाया गया है। लेनोवो फैब 2 प्रो एआर और वीआर सेंसर का इस्तेमाल करके आसपास के इलाकों को भांपेगा। गूगल टैंगो के लिए डिज़ाइन किए गए एप्लिकेशन के जरिए यूज़र वर्चुअल  वर्ल्ड से इंटरेक्ट कर पाएंगे।

गूगल टैंगो की मदद से यूज़र रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज़ तय कर पाएंगे। ऐसा स्मार्टफोन के कैमरे के ज़रिए संभव हो पाएगा। चुनिंदा गेम को गूगल टैंगो के लिए डिजाइन किया गया है। गेम खलते वक्त यूज़र को एक वर्चुअल दुनिया का हिस्सा होने का एहसास होगा।

फैब 2 प्रो में कुल चार कैमरे हैं। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का रियर आरजीबी कैमरा है। इसके अलावा एक डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा है। फैब 2 प्रो में 360 डिग्री का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और 4के वीडियो भी। फोन के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो फैब 2 प्रो में 6।4 इंच का क्वाडएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 4 जीबी रैम। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 4050 एमएएच की बैटरी।

LIVE TV