अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगा लेनोवो फैब 2 प्रो

लेनोवो फैब 2 प्रोलेनोवो मोबाइल कंपनी इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन फैब 2 प्रो को लेकर ख़ासा चर्चा में है। इस स्मार्टफोन को गूगल और लेनोवो ने मिलकर टैंगो प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया है। लेनोवो फैब 2 प्रो की बिक्री को लेकर आशंका है कि कंपनी इसे नवंबर महीने में उपलब्ध करा सकती है। इस स्मार्टफोन के माध्यम से कंपनी सैमसंग और आईफोन को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।

लेनोवो फैब 2 प्रो

हालांकि इस स्मार्टफोन के सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद थी। लेकिन गूगल के क्ले बेवर ने सीनेट के साथ बातचीत में बताया कि फैब 2 प्रो को अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

जून में लेनोवो टेक वर्ल्ड 2016 में कंपनी के चेयरमैन और सीईओ ने गुरुवार को पहला कंज्यूमर फेसिंग प्रोजकेट टैंगो स्मार्टफोन की घोषणा की थी। प्रोजेक्ट टैंगो मशीन विजन पर केंद्रित है। एक कैमरा और सेंसर सेटअप के साथ यह मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ परसेप्शन और एरिया लर्निंग प्रोवाइड कराता है। यह रियलिटी ऐप्लिकेशन जैसे इंडोर नेविगेशन, सर्च और गेमिंग भी इनेबल कर सकता है। डेप्थ सेंसिंग के साथ इसे वर्चुअल रियलिटी में गेस्चर ट्रैकिंग के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेनोवो फैब 2 प्रो की कीमत 499 डॉलर (33,500 रुपये ) रखी गई है।

इन सभी फीचर को इनेबल करने के लिए, लेनोवो फैब 2 प्रो में 6.4 इंच क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले और कुल 4 कैमरा दिए गए हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एक 16 मेगापिक्सल रियर आरजीबी कैमरा, एक इमेजर और एक एमीटर के साथ डेप्थ सेंसिंग इन्फ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम है। फैब 2 प्रो में 4050 एमएएच बैटरी है जिसके 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का वादा किया गया है। फैब 2 प्रो में स्पीकर के लिए डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा 3डी साउंड रिकॉर्डिंग के लिए डॉल्बी 5.1 कैप्चर टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

लेनोवो ने एक स्पेशल टैंगो ऐप स्टोर की भी घोषणा की जिसमें लॉन्च के समय 25 ऐप होंगे। साल के अंत तक टैंगो ऐप के 100 ऐप से लैस होने की उम्मीद है।

LIVE TV