लिपस्टिक के रंग खोलते हैं लड़कियों के राज,जानिए कैसे  

लिपस्टिक के रंगनई दिल्ली : लड़कियां अपने आपको खूबसूरत दिखने के लिए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं. होठों और आखों पर हुए मेकअप से पूरा लुक चेंज हो जाता है. ख़ासतौर पर होठ और आँखों का मेकअप खूबसूरती से किया जाए तो यह आपके चहरे की सुंदरता को 10 गुना बढ़ा देगा.आप अपने चेहरे पर कितना ही मेकअप कर ले पर लिपस्टिक के बिना यह अधूरा और फीका सा लगेगा. लिपस्टिक लगाते ही आपके चेहरे की रौनक बढ़ जाती है. लेकिन ये लिपस्टिक के रंग न केवल आपके चेहरे की रौनक बढ़ाता है बल्कि आपकी पर्सनेलिटी को भी बयां करता है.

ऑरेंज लिपस्टिक

ऑरेंज लिपस्टिक वाली लड़कियां काम के प्रति सीरियस रहती हैं. यदि आपके होठों का पसंदीदा रंग नारंगी है, तो ये काफी गर्म स्वभाव की होती है. इनके चेहरे से ही जोश झलकता है. ये हर तरह की चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहती है.

न्यूड लिपिस्टीक

न्यूड लिपिस्टीक लगाने वाली महिलाएं अपने आप को काफी अच्छी तरह से जानती हैं . इसलिए ये किसी बात को नहीं छुपाती. ये साफ़ दिल की होती हैं.ये लड़कियां हर किसी की सहायता के लिए आगे रहती है न्यूड लिपिस्टीक वाली लड़कियां बहुत ही शांत, साधारण और जमीन से जुड़ी हुई होती हैं।

गुलाबी लिपस्टीक

गुलाबी रंग की लिपस्टीक लड़किया व महिलाएं लगाती है जो ज्यादा रोमांटिक स्वभाव वाली होती है।  गुलाबी रंग दोस्ती, शांति और प्यार का प्रतिनिधित्व करने वाला रंग माना जाता है, जो महिलाएं गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाना पसंद करती है वो चंचल होने के साथ बहुत साफ दिल वाली होती है। ये अपने व्यवहार से किसी का भी दिल जीत लेती है।

लाल लिपस्टीक 

जो महिलाएं लाल रंग के लिपकलर को ज्यादा पसंद करती है, वो बोल्ड, साहसी, ऊर्जावान स्वभाव वाली होती है। वो किसी भी मुकाबले का सामना डटकर करने के लिए तैयार रहती है। लाल रंग को जुनून, वासना, महत्वाकांक्षा, आत्मविश्वास और ऊर्जा देने वाला रंग माना जाता है। इसलिए इस रंग को होठों पर लगाने वाली महिला के व्यक्तित्व का पता आसानी से चल जाता है।

प्लम लिपस्टिक

इस रंग को पसंद करने वाली लड़कियां स्वतंत्र और आत्मनिर्भर स्वभाव वाली होती हैं. इनका एक मात्र उद्देश्य होता है अपने भविष्य को बेहतर बनाना और उसी उद्देश्य के साथ वो अपने काम स्वयं करती है।

LIVE TV