ट्विटर रूपी ‘इंडिया’ पर भारत की आवाज बुलंद करता हूं

पटना। केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि वह ट्विटर रूपी ‘इंडिया’ पर भारत की आवाज बुलंद कर रहा हूं। नोटबंदी के बाद से ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय रहे लालू ने ट्वीट कर लिखा, “ट्विटर रूपी ‘इंडिया’ पर मैं ‘भारत’ की आवाज बुलंद करता हूं, ताकि 10 फीसदी ‘खास इंडियंस’ को पता चले कि 90 फीसदी ‘आम भारतीय’ क्या सोचते हैं।”

लालू ने ट्वीट

राजद के धरना कार्यक्रम में महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों के शामिल नहीं होने पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि ‘ईगो’ के कारण कुछ लोग उनके धरने में शामिल नहीं होना चाहते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसे महाठबंधन के बिखराव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने धरना कार्यक्रम के एक दिन पूर्व पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महागठबंधन में एकता है।

उन्होंने कहा, “नोटबंदी से जनता परेशान है। हमलोगों को कोई उपाय नहीं दिखा तो धरना देने का फैसला किया है। बुधवार को हमारी पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से धरना देगी।”

उन्होंने कहा आगे कहा, “इसके बाद मैं खुद पूरे बिहार में घुमूंगा और जनता को नोटबंदी के खिलाफ एकजुट करूंगा। इसके बाद पटना में विशाल रैली भी करेंगे। इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात हुई है। कांग्रेस भी नोटबंदी के खिलाफ कार्यक्रम बना रही है।”

उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के खिलाफ राजद के कार्यकर्ता बुधवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठेंगे। कांग्रेस और जद (यू) ने इस धरना कार्यक्रम से खुद को अलग कर लिया है।

LIVE TV