लालू के सारथी बने अखिलेश, मोदी पर तीखे हमले के लिए मुहैया करवाया हेलीकॉप्‍टर

लालू अखिलेशलखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए यूपी सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लालू के सारथी बने हैं। उन्‍होंने मोदी पर अपने चुटीले अंदाज में तीखे हमले के लिए लालू प्रसाद यादव को हेलीकॉप्टर मुहैया करवाया है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। अखिलेश यादव ने अभी तक लालू प्रसाद यादव के साथ मंच शेयर नहीं किया है। इसका मतलब है कि लालू अकेले ही चुनाव प्रचार करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश ने लालू प्रसाद यादव के लिए एक हेलीकॉप्टर आबंटित किया है,  ताकि वे एक रैली से दूसरी रैली में जा सकें। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि अखिलेश यादव ने लालू प्रसाद यादव से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर चुटकुलों के जरिए निशाना साधें।

बता दें, लालू प्रसाद यादव के समाजवादी पार्टी के मुखिया के साथ पारिवारिक संबंध हैं। लालू यादव ने अपनी छोटी बेटी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते के साथ साल 2015 में शादी की थी। लालू को अकसर देखा जाता रहा है कि वे मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के समर्थन में बोलते रहे हैं। जब मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव में झगड़ा हुआ था तो तब भी लालू ने दखल देकर मामले की सुलझाने की कोशिश की थी। बता दें, लालू प्रसाद यादव अपने चुटीले अंदाज से विरोधी लोगों पर निशाना साधने के लिए जाने जाते हैं। लालू प्रसाद यादव नोटबंदी के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। हालही में यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम के ‘कब्रिस्‍तान-शमशान’ वाले बयान पर लालू ने ट्वीट करने लालू यादव ने निशाना साधा था। लालू ने ट्वीट किया था, ‘देश ने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका, धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने के काम में लगा हुआ है।

LIVE TV