ये खबर पढ़ कर आपके रोम-रोम से छलकेगा प्यार

लव कोर्सअगर आप भी अपने मनचाहे साथी से अपने दिल की बात नहीं कह पा रहे है तो घबराइए मत। हमारी ये खबर सुनने के बाद आपके रोम-रोम से प्यार छलकेगा। बात बस इतनी सी है क्या आपने कभी लव कोर्स के बारे में पढ़ा है अगर नहीं तो अब तैयार हो जाइए।

बता दें प्यार भरे पलों में आपको परफेक्ट बनाने के लिए इस कोर्स की शुरुआत भी हो चुकी है। इस कोर्स की सबसे मजेदार बात ये है की पिछलें कई दिनों में इसकी डिग्री लेने के लिए छात्रों की संख्या तीन गुनी हो चुकी है।

इस क्लास का नाम “लव एक्चुअली” है जिसमें पहला सेमेस्टर मुख्य रूप से लोगों के प्यार के साथ कैसे अनुभव रहे हैं इस आधार पर चलता है। जिसके बाद कोर्स दो डायरेक्शन में आगे बढ़ता है एक हॉरिजॉन्टल और दूसरा वर्टीकल।

हॉरिजॉन्टल ट्रेजेक्ट्री में आपकी पूरी लाइफ के दौरान होने वाले अलग-अलग तरह के प्यार के रिश्तों पर बात करता है। वहीं वर्टीकल ट्रेजेक्ट्री स्टूडेंट से शुरू हो कर फैमिली लव के बारे में बात करता है।

इस कोर्स की शुरुआत डॉक्टर मेगन ने की है। मेगन 42 साल की है और अभी मेनहेट्टन में एक प्राइवेट थेरेपी प्रैक्टिस सेंटर चलाती हैं। उन्होंने इस कोर्स को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में तैयार किया है।

मेगन ने बताया कि, एक बार उन्हें न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में “प्यार और इंटीमेसी” विषय पर लेक्चर देने के लिए बुलाया गया था। लेक्चर के बाद कुछ छात्र मेरे पास आए और उन्होंने पूछा कि क्या इस सब्जेक्ट पर कोई कोर्स भी है? उनके इंटरेस्ट को देखते हुए मैंने तीन और चाइल्ड सायकटिस्ट के साथ मिलकर इस कोर्स को डिजाइन किया है जिसमे कोई कमी न हो। इस कोर्स को पूरी तरह करने वाला व्यक्ति कभी भी प्यार में धोखा नहीं खा सकता।”

LIVE TV