लगातार बिगड़ते हालातों के बीच पीएम मोदी एक बार कर सकते हैं बैठक

आगामी सप्ताह में पीएम मोदी एक बार फिर 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। पीएम की अध्यक्षता वाली इस बैठक में राज्यों में कोरोना के कारण उपजे हालातों को लेकर समीक्षा की जाएगी।

आपको बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच सूत्रों के अनुसार यह बैठक 23 सितंबर को आयोजित हो सकती है। इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी के सीएम को बुलाया जा सकता है। ज्ञात हो कि पीएम लगातार बढ़ती महामारी के बीच हालातों की समीक्षा को लेकर इस बैठक का आयोजन करते रहते हैं। पीएम का ध्यान अक्सर उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर रहता है जहां हालात ज्यादा गंभीर हैं।

इससे पहले 11 अगस्त को हुआ था बैठक का आयोजन
कोरोना को लेकर आयोजित होने वाली यह समीक्षा बैठक अंतिम बार 11 अगस्त को आयोजित की गयी थी। इसमें सर्वाधिक 11 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ की गयी थी। इसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल थे।

LIVE TV