लगातार कोरोना का कहर जारी, नहीं थम रहे मामले

 नई दिल्ली । देश में कोरोना का कहर लगातार बढता जा रहा है स्वास्थ मंत्रालय के ताजा आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 धंटे में देश में 29429 कोरोना संक्रमित नये मामले  सामने आये है, और 582  लोगो की मौत हो गई है। देश में कुल संकमितो की संख्या 936181 हो गई है अब तक देश में 24309 लोगो की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामलो की संख्या 319840 पहुंच गई है। अब तक 592031 लोगो इस कोरोना वायरस की महामारी से ठीक हो चुके है।

देश के कई राज्यों में कोरोना की प्रकोप बढता जा रहा है। बात करे उत्तर प्रदेश कि तो पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1656 नए मामले सामने आये है। कोरोना वायरस के लगातार बढेते आकड़ो के चलते योगी सरकार ने युपी में मिनी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। इस मिनी लॉकडाउन में सप्ताह के दो 2 दिन पुरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इसमें सिर्फ एमर्जेनसी सेवाओ के आलवा सारी सेवाएं बंद रहेगी ।

य़ह भी पढ़ें… दिग्विजय बोले – पायलट की अभी उम्र ही क्या, उन्हें धैर्य रखना चाहिए

LIVE TV