लखीमपुर खीरी पुलिस का बर्बर चेहरा आया सामने, गर्भवती महिला पर बरसाए लात घूंसे

रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा/लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी पुलिस का एक बार फिर शर्मनाक चेहरा सामने आया है,जहां पुलिस ने एक गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी जिला महिला अस्पताल लेकर जाया गया ।जिससे पीड़ित महिला के परिजनों ने उच्च अधिकारियों के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की है ।

पीड़ित महिला

दरअसल मामला सदर कोतवाली के काशीनगर की घटना है आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने आरोपी के न मिलने पर उसके भाई को पकड़ लिया, जब इसका विरोध उसकी मां व पत्नी ने किया तो पुलिस ने सारी हदें पार करते हुए गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मार दी जिससे गर्भवती की हालत बिगड़ गई उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड करने के बाद महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो जाने की पुष्टि की है, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं, वहीं आरोपी की मां चीख चीख कर पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगाते हुए बचने के प्रयास मारपीट के दौरान एक पुलिस सिपाही वहां पर गिरा हुआ बिल्ला भी दिखा रही है।

नील कंठ तिवारी, कपिल देव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, राम चौहान, रवींद्र जायसवाल ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में ली शपथ

वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन अपना दामन बचाती नजर आ रही है जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल का कहना है की पुलिस जिले में अपराधियों का सत्यापन करा रही है उसी के तहत छोटू पठान के घर पुलिस गई थी छोटू  की घर की महिलाओं ने  पुलिस के साथ अभद्रता का व्यवहार किया है मारपीट की किसी भी तरह की जानकारी नहीं है मामले की जांच के लिए सीओ सिटी को सौंपा गया है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV