लखनऊ को मिलेगी आज यह दो बड़ी सौगात, केंद्रीय रक्षामंत्री और सीएम करेंगे उद्घाटन

लखनऊ में शहरवासियों का आज मंगलवार को दो फ्लाईओवरों की सौगात मिलेगी। हुसैनगंज से नाका हिंडोला और हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी फ्लाईओवर आज शाम 5.30 बजे वाहन चालकों के लिए चालू हो जाएगा। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दोनों पुलों का लोकार्पण करेंगे। इन पुलों के शुरु होने के बाद तकरीबन 5 लाख की आबादी को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

इन नवनिर्मित फ्लाईओवर के चालू होने के बाद लोग हुसैनगंज से सीधे राजाजीपुरम जा सकेंगे। वाहन चालक हुसैनगंज से फ्लाईओवर पर चढ़कर डीएवी कॉलेज के पास सड़क पर उतर जाएंगे। फिर यहीं से थोड़ा आगे बने ऐशबाग पुल से होकर आगे जा सकेंगे। हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी फ्लाईओवर पर चढ़कर राजाजीपुरम जा सकेंगे।

मीना बेकरी फ्लाईओवर
पुल की लंबाई – 908.05 मीटर
निर्माण में लागत – 64 करोड़
स्वीकृत तिथि – 06 जुलाई 2018

नाका हिंडोला फ्लाईओवर
पुल की लंबाई – 1.64 किलोमीटर
निर्माण में लागत – 123.80 करोड़
स्वीकृत तिथि – 06 जुलाई 2018

LIVE TV