रेफरी के साथ दुर्व्यहार करने पर रोनाल्डो पर लगा प्रतिबंध

रोनाल्डो पर प्रतिबंधमेड्रिड। रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर एक मैच के दौरान रेफरी के साथ किए गए गलत व्यवहार के लिए पांच मैचों का प्रतिबंध लगा है। रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने स्पेनिश सुपर कप के दौरान रेफरी को धक्का देने के कारण स्टार पुर्तगाली फॉरवर्ड रोनाल्डो पर प्रतिबंध (पांच मैचों के लिए) लगाया है। इसके अलावा उनके ऊपर 4,500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

सुपर कप के पहले चरण में रियल ने बार्सिलोना को 3-1 से मात दी। इस मैच के दौरान रेफरी रिकार्डो डि बुर्गोस बेनगोएतजिया के साथ किए गए व्यवहार के बाद रोनाल्डो को मैदान से वापस भेज दिया गया।

इसके साथ ही उन्हें गोल करने के बाद अपनी शर्ट उतारते हुए जश्न मनाने के लिए पहला येलो कार्ड दिखाया गया। फिर कुछ  मिनटों के बाद रोनाल्डो को उनके करियर का 10वां रेड कार्ड दिखाया।

गौरतलब है कि रोनाल्डो को प्रतिबंध पर अपील करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।

LIVE TV