रोते हुये बच्चे को चुप कराने की ये है निन्जा टेक्निक, आप भी जान लें…

नवजात बच्चे के माता पिता को आमतौर पर अपने छोटे से बच्चे को चुप कराते हुए देखे जा स​कते है। छोटे बच्चों का रोना भी कोई आम नही है।

उनके रोने की आवाज किसी की रातों की नींद आराम से उड़ा सकती है। और वो कभी भी रो सकते है।

जरा हटके

भूख लगने पर, डायपर बदलने के लिए या​ फिर अपनी किसी भी दिक्कत के बारे आपको बताने के लिए कोई ना कोई रास्ता ढूंढ ही लेते है।

हॉलांकि कुछ माता पिता ने अपने बच्चों को चुप कराने में महारत कर भी ली हो तब भी आधी रात में बच्चा रो ही जाता है और उसको तब चुप कराना मु​श्किल हो जाता है।

क्यों होती है रक्त में आयरन की कमी, जाने इसके के लक्षण

लेकिन बेबी विस्परर के नाम से मशहुर जे ने तो बच्चे को  एक मिनट के अंदर ही चुप करवा दिया। उन्होने बच्चे को पकड़ा इस तरह से कि वो एक मिनट में चुप हो गया।

LIVE TV