रॉयल कैफे समेत छह रेस्टोरेंट में सर्विस टैक्स का छापा

रॉयल कैफेलखनऊ। रॉयल कैफे और उनकी चेन में शामिल मोती महल, रॉयल स्काई, कलर्स रिस्टोरिटी, रॉयल इन, मोमेंट गेस्ट हाउस समेत छह होटल-रेस्टोरेंट में डायरेक्टर जनरल ऑफ कमिर्शयल इंटेलिजेंस एंड स्टैटिक्स ने मंगलवार को छापा मारा।

दो हिरासत में

इन स्थानों पर हुई कार्रवाई में 10 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई। इनसे एक करोड़ रुपये का टैक्स वसूला गया। छापे के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। होटल मालिक मुरलीधर आहूजा और एकाउंटेंट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

अफरा तफरी मची

45 अफसरों की टीम ने मंगलवार को अचानक रॉयल कैफे पर छापा मारा। यहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। हजरतगंज में एमजी मार्ग, अशोक मार्ग, नाका, शाहनजफ रोड स्थित इनके सारे प्रतिष्ठानों में भी छापेमारी हुई। टीम में शामिल अफसरों ने कम्प्यूटर व दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। तीन घंटे से अधिक चली कार्रवाई का थोड़ा विरोध हुआ लेकिन सख्ती के आगे एक न चली।

एडिशनल डायरेक्टर जनरल राजेन्द्र सिंह के निर्देश पर पड़े इस छापे में अफसरों ने होटल-रेस्टोरेंट में बिलिंग में बड़ी गड़बड़ियां पकड़ी हैं। बताया जाता है कि इस संबंध में बुधवार को भी पड़ताल जारी रहेगी। टीम के अफसरों का कहना है कि दुकान के कई दस्तावेजों में गड़बड़ियां मिली हैं। इन्हें सीज कर दिया गया है।

LIVE TV