जल्द ही PayTM से बुक कर पाएंगे रेलवे के जनरल टिकट

 रेल मंत्रालयनई दिल्ली। रेल मंत्रालय अब बुकिंग कांउटर्स पर भीड़ को कम करने के लिए पेटीएम, जियोमनी और एयरटेल मनी जैसे ई-वॉलेट्स के जरिए अनारक्षित टिकटों की सेल पर विचार कर रहा है। रेलवे के इस कदम के जरिए देश में पेपरलेस मोबाइल टिकटिंग का कल्चर तेज से बढ़ेगा। आमतौर पर रेलवे स्टेशनों में अब जनरल टिकटों की बुकिंग के लिए ही भीड़ होती है। ऐसे में रेलवे की इस पहल के चलते भीड़ से निजात मिल सकती है।

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम इस सेक्टर को ई-कॉमर्स के जरिए मजबूत करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि रेलवे पर इस सुविधा का कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। इसकी बजाय रेलवे को ई-वॉलेट्स कंपनियों से मिलने वाले कमिशन से अतिरिक्त आय की उम्मीद है।

रेलवे अधिकारी के मुताबिक, कई मोबाइल वॉलेट कंपनियां रेलवे की इस योजना के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि, अब तक किसी कंपनी के साथ बातचीत आखिरी स्तर पर नहीं पहुंची है।

फिलहाल इन ई-वॉलेट्स के जरिए टैक्सी, सिनेमा और अन्य सेवाओं की ही बुकिंग की जाती रही है। रेलवे अधिकारी ने कहा कि यह फॉर्म्युला रेलवे के अलावा मोबाइल वॉलेट कंपनियों के लिए भी खासा फायदेमंद रहने वाला है। रेलवे में प्रतिदिन करीब 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं। इनमें से महज 6 पर्सेंट लोग ही आरक्षित श्रेणी में यात्रा करते हैं, जबकि बाकी लोग जनरल का ही सफर करते हैं।

LIVE TV