रेल मंत्रालय की कमान संभालते ही एक्शन, बदला गया कर्मचारियों का समय और नई शिफ्ट प्रणाली लागू

रेल मंत्रालय की कमान संभालते ही मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है। रेलमंत्री की घोषणा के अनुसार मंत्रालय से जुड़े विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अब दो शिफ्टों में काम करेंगे।

रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कार्यालय से जारी एक नोट में यह कहा गया है। जारी नोट के अनुसार रेलमंत्री के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में सभी स्टाफ अब दो शिफ्टों में काम करेंगे।

पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से शुरु होगी जो कि दोपहर 4 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरु होकर रात 12 बजे तक चलेगी। रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश के अनुसार सिर्फ मंत्री सेल के लोग आएंगे। निजी और रेलवे स्टॉफ पहले की तरह ही काम करेंगे।

LIVE TV