रेलवे स्टेशन पर भटकने वाली रानू मंडल से 10 साल बाद मिलीं उनकी बेटी, अब मिला फिल्मों में गाने का मौका

सोशल मीडिया आजकल हर छुपे टेलेंट को उभारने में कई लोगों की मदद कर चुका है. इस माध्यम से न जाने कितनों को एक नई पहचान मिली है. इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ चुका है. रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर यूहीं भटकती रहती थीं. लेकिन अब रानू जीरो से हीरो बन गई हैं और उन्हें फिल्मों में गाने का मौका मिल गया है.  आज लोग उनके गाने सुन रहे हैं और उनकी आवाज को पसंद भी किया जा रहा है.

रानू मंडल

रानू के सितारे जैसे ही बदले हैं, उनके परिवार वालों का पता भी धीरे-धीरे चलने लगा है. रंग बदलती जिंदगी इसी को कहते हैं. रानू मशहूर क्या हुईं अब लोग उनके साथ आने लगे हैं. रिश्तेदार याद कर रहे हैं. रानू से 10 साल बाद उनकी बेटी ने भी मुलाकात की है. उनकी बेटी का नाम साती रॉय है.
MP-CG LIVE : झाबुआ में किसान ऋण माफी योजना का सम्मान

साती ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां रानू डिप्रेशन का श‍िकार रही हैं. रानू की बेटी का तलाक हो चुका है, उनकी भी एक बेटी है. रानू की बेटी साती रॉय पर ये आरोप लग रहे हैं कि मां को शोहरत मिलने के बाद वो उनसे मिलने आई हैं. इस बारे में साती रॉय का कहना है कि ऐसा ब‍िल्कुल भी नहीं है.

साती रॉय ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां उनके साथ 7-8 साल रही थीं. साती रॉय ने बताया कि मां डिप्रेशन की वजह से मेरे साथ रहने में कम्फर्टेबल नहीं थीं. उन्होंने फिर खुद ही घर छोड़ दिया. तब से अब तक हम दोनों का कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ.

रोपवे निर्माण याचिका को मिली स्वीकृति, टूरिज्म डवलमेंट बोर्ड राज्य सरकार से किया जबाव तलब

साती रॉय ने बताया, कई रिश्तेदारों से उनके बारे में खबर मिलती रही. रानू की बेटी ने कहा कि उनका भी एक बेटा है, न‍िजी जिंदगी में वो खुद कई समस्याओं से घिरीं हैं. अपने बेटे को समय देने की वजह से वो मां रानू को समय नहीं दे सकी हैं.

साती रॉय ने कहा, मुझे खुशी है कि सोशल मीडिया पर मां को अच्छा रिस्पांस मिला. मैं अपील करूंगी कि सरकार उनकी मदद करे और उन्हें रहने को घर दे. रानू की जिंदगी में शोहरत के साथ परिवार की खुश‍ियां भी लौट आई हैं. उनकी बेटी का कहना है कि ये जिंदगी ने उन्हें दूसरा मौका द‍िया है. उसे वो जीना चाहती हैं.

बता दें रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें हिमेश रेशमिया ने काम दिया.

LIVE TV