रिलीज से पहले ही तोड़ रही है साहो कई रिकॉर्ड, मिलेंगी बाहुबली 2 से भी ज्यादा स्क्रीन्स

फिल्म बाहुबली के बाद से ही  साउथ सुपरस्टार प्रभास  को लेकर दर्शकों में उनका क्रेज बढ़ गया है. अब जल्द ही उनकी दूसरी मूवी साहो धमाल मचाने आ रही है. आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही साहो ने कई  रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी साहो को देशभर में बड़े स्केल पर रिलीज किया जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि साहो ने स्क्रीन्स शेयरिंग के मामले में बाहुबली 2 और रजनीकांत की साइंस फिक्शन 2.0 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

saho

साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. द न्यूज मिनट ने साहो के प्रमोशनल यूनिट से जुड़े मेंबर के हवाले से स्क्रीन शेयरिंग की जानकारी साझा की है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि साहो भारत में पहले दिन 75 करोड़ रुपये कमा सकती है.

लंदन की सड़कों पर अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आए अक्षय, पोस्ट किया एक भावुक मैसेज

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में साहो को 2 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं. अक्षय कुमार और रजनीकांत की 2.0 ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं प्रभास की बाहुबली 2 को दुनियाभर में 9000 स्क्रीन्स मिली थी. बता दें, साहो को नॉर्थ इंडिया में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं.

खबरे ये भी है कि मेकर्स आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सिंगल स्क्रीन्स पर शुरुआती दिनों के लिए टिकटों के दाम में 200 रुपए की बढ़ोतरी करना चाहते हैं. लेकिन अभी इस पर कुछ फैसला नहीं हुआ है. यह भी खबर है कि अमेजॉन ने साहो के राइट्स 40 करोड़ में खरीदें हैं. वहीं मूवी के तेलुगू, मलयालम, तमिल के सैटेलाइट राइट्स 70 करोड़ और हिंदी राइट्स भी 70 करोड़ में बिके हैं.

साहो को चार भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा शामिल है. साहो पहली तेलुगू मूवी है जिसे ट्विटर इमोजी मिला है. ये प्रभास की पहली बॉलीवुड मूवी है. प्रभास ने खुद अपने डायलॉग हिंदी में बोले हैं. साहो में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है.

LIVE TV