रिलायंस ने कहा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से हमारा कोई लेना-देना नहीं, कंपनी ने हाईकोर्ट में लगाई अर्जी

कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच रिलांयस जियो के मोबाईल टावर टारगेट किये जा रहे हैं। जिसको लेकर रिलायंस और अदाणी के प्रोडक्टस का विरोध किया जा रहा है। आलम यह है कि पंजाब में रिलायंस जियो के 1500 से अधिक टावर तोड़े जा चुके हैं। वहीं इसके बाद अब कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से कोई भी लेना देना नहीं है।

कंपनी की ओर से कहा गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलायंस रिटेल लिमिटेड या रिलायंस से जुड़ी कोई भी अन्य कंपनी न तो कॉरपोरेट या कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करती है और न ही करवाती है। इसी के साथ भविष्य में भी इस बिजनेस में उतरने की कंपनी की कोई योजना नहीं है। कंपनी ने यह भी बताया है कि कॉर्पोरेट या कॉन्ट्रैक्ट खेती के लिए रिलायंस या रिलायंस की सहायक किसी भी कंपनी ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खेती की कोई भी जमीन हरियाणा/पंजाब अथवा देश के किसी दूसरे हिस्से में नहीं खरीदी है। इसी के साथ भविष्य में ऐसा करने की कोई भी योजना नहीं है।

इसी के साथ कंपनी ने पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हाल के दिनों में तोड़-फोड़ की घटनाओं में कमी आई हुई है। हालांकि कंपनी ने हाईकोर्ट में याचिका के तहत उपद्रवियों और निहित स्वार्थी तत्वों के खिलाफ दंडात्मक और निवारक कार्रवाई की मांग की है।

LIVE TV