राहुल गांधी को अब असम की अदालत ने किया तलब, आरएसएस पर की थी टिप्‍पणी

राहुल गांधीगुवाहाटी। आरएसएस को गांधी का हत्‍यारा बताने वाले बयान परसुप्रीम कोर्ट से लताड़ खाने और तलबी आदेश के बाद अब असम की अदालत ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। अदालत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के एक केस में बतौर आरोपी मुकदमे का सामना करने के लिए तलब किया है।

मामला गत वर्ष बारपेटा स्थित एक मंदिर में प्रवेश को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ कथित टिप्पणी से जुड़ा है।

कामरूप के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) संजॉय हजारिका ने राहुल को आईपीसी की धारा 500 के तहत मुकदमे का सामना करने के लिए 21 सितंबर को समन किया है। किसी को बदनाम करने के लिए इस धारा में दोषी को दो साल तक कैद या जुर्माना या दोनों ही सजाओं का प्रावधान है।

राहुल गांधी ने संघ पर मठ में प्रवेश नहीं करने देने का लगाया था आरोप

इसके पहले कोर्ट ने 2 अगस्त को यह फैसला शनिवार तक के लिए टाल दिया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को आपराधिक मानहानि के केस में बतौर ‘आरोपी” तलब किया जाए या नहीं।

आरएसएस कार्यकर्ता अंजन बोरा ने कामरूप के सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने यह कहकर संगठन की छवि खराब की कि आरएसएस सदस्यों ने उन्हें 12 दिसंबर, 2015 को बारपेटा सत्र में 16वीं सदी के वैष्णव मठ में प्रवेश नहीं करने दिया।

बोरा का आरोप है कि राहुल ने दिल्ली में ऐसा दावा कर समाज में आरएसएस को बदनाम किया। कोर्ट ने मामले में सत्र के निर्वाचित सदस्य समेत कई गवाहों का परीक्षण किया है।

बोरा का दावा है कि गांधी वहां जाने वाले थे, लेकिन वहां न जाकर उन्होंने पदयात्रा में हिस्सा लिया। दो दिन बाद 14 दिसंबर को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने बताया कि उन्होंने सत्र में जाने की कोशिश की लेकिन आरएसएस समर्थकों और अन्य ने उन्हें रोक दिया।

कांग्रेस नेता की इस बात को बोरा ने ‘बिलकुल झूठ” बताते हुए अपनी अर्जी में कहा है कि महिलाएं और सत्र के निर्वाचित नेतागण राहुल गांधी का इंतजार करते रहे लेकिन वह वहां कभी नहीं गए।

विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी  संघ के खिलाफ एक टिप्‍पणी मामले में राहुल गांधी को आरएसएस से मांफी मांगने या अदालत में आकर सबूत पेश करने का आदेश दिया था। राहुल गांधी ने संघ्‍ा पर टिप्‍पणी की थी कि गांधी जी की हत्‍या आरएसएस के लोगों ने की थी।

LIVE TV