राहुल के आरोपों को रक्षा मंत्रालय ने बताया गलत,कहा ‘फिंगर 4’ तक नहीं, ‘फिंगर 8’ तक है एलएसी

पूर्वी लद्दाख पैंगोग सो इलाके में चीन व भारत के बीच सेना पीछे हटाने के समझौते को लेकर उठ रहे सवालों के बीच रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि यह दावा है की भारतीय क्षेत्र फिंगर 4 तक है, सरासर गलत है। जैसा कि भारत के नक्शे में भारतीय भूभाग प्रदर्शित किया गया है, उसमें यह भी शामिल है कि 43,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र 1962 से चीन के अवैध कब्जे में है। यहां तक कि भारतीय धारणा के मुताबिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) ‘फिंगर 8’ पर है, ना कि ‘फिंगर 4’ पर है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोग सो (झील) इलाके में सैनिकों को पीछे हटाने के लिए चीन के साथ हुए समझौते में किसी भी इलाके से दावा नहीं छोड़ा है। यह बयान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दे दिया। राहुल ने इस समझौते को लेकर भी सवाल उठाए थे।

LIVE TV