राहत की खबर, पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह हुए AIIMS से डिस्चार्ज, कोरोना से थे संक्रमित

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह को AIIMS ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी मिल गई है। उन्‍हें 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्‍स में भर्ती कराया गया था। डॉ. मनमोहन सिंह को हल्‍का बुखार था उसके बाद जांच कराई गई। जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

पिछले साल भी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी।

LIVE TV