राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के लिए BHU ने किया पीएम मोदी को आमंत्रित

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सववाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के लिए आमंत्रित किया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से संस्कृति महोत्सव का आयोजन इस बार वाराणसी में किया जा रहा है।

बीएचयू में 17 से 24 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में देशभर से 2,500 से अधिक कलाकार शिरकत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है लेकिन अभी तक मंत्रालय को पीएमओ की स्वीकृति नहीं मिली है। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की शुरुआत पिछले वर्ष हुई थी। इस क्रम में दूसरा आयोजन बनारस में होने जा रहा है। इसके बाद यह महोत्सव तवांग और बेंगलुरु में होगा।

मंत्रालय के देशभर में स्थित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से 500-500 कलाकार बुलाए जाएंगे। बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी के मुताबिक, आठ दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सहित विभिन्न सभागारों और मैदानों में होगा।

LIVE TV