राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ओलंपिक स्थगित करने का सुझाव जापान को नहीं आया रास, अडिग अपने बयान पर

कोरोना वायरस के फैले संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टोक्यो ओलंपिक को लेकर एक सुझाव दिया. ये सुझाव था इसे एक साल के लिए स्थगित करने का जिसे जापान की ओलंपिक मंत्री ने ठुकरा दिया है. ओलंपिक कांस्य पदकधारी सेको हाशिमोटो ने शुक्रवार को टोक्यो में कहा, ‘आईओसी और आयोजन समिति इन्हें रद्द करने या स्थगित करने पर विचार नहीं कर रही है – बिल्कुल भी नहीं।’

टोक्यो

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो आयोजक तीन महीने पहले चीन में फैले कोरोना वायरस के बाद से अपने इस बयान पर अडिग है कि ओलंपिक खेलों की शुरुआत 24 जुलाई से होगी।

 

LIVE TV