राष्ट्रपति चुनाव से पहले सरकार को लगा 440 वोल्ट का झटका, सबसे कद्दावर चेहरा ही रेस से हुआ आउट

राष्ट्रपति चुनावनई दिल्ली। ईरान की उच्च विधायी ‘गार्जियन काउंसिल ऑफ कंस्टीट्यूशन’ ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अहमदीनेजाद को अयोग्य करार दे दिया है, जबकि छह अन्य उम्मीदवारों के नामों को हरी झंडी दे दी। इससे पहले, अहमदीनेजाद ने कहा कि वह चुनाव में उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे, हालांकि उन्होंने पिछले सप्ताह ही उम्मीदवारी के लिए पंजीकरण कराया था।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमेनेई के आग्रह पर अहमदीनेजाद ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, योग्य उम्मीदवार 18 मई से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर सकते हैं।

देश में राष्ट्रपति चुनाव 19 मई को होना है।

जिन लोगों को योग्य ठहराया गया है, उनमें निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रूहानी, तेहरान के मेयर मोहम्मद बकर कलीबाफ, श्रायन ऑफ शिया इमाम रेजा के कस्टोडियन और अध्यक्ष इब्रहिम रेजी, प्रथम उपराष्ट्रपति इशाक जहांगीरी, राष्ट्रपति के रूप में अयातुल्लाह अली खमेनेई के पूर्व सलाहकार मोस्तफा मीरसलीम और पूर्व उपराष्ट्रपति मोस्तफा हाशेमीताबा हैं।

LIVE TV