अब तो राम मंदिर बनना तय, जल्द लगने शुरू हो जाएंगे पत्थर : शिवसेना  

राम मंदिरनई दिल्ली। शिवसेना ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत पर उनको बधाई देते हुए आशा जताई कि अब अयोध्या में राम मंदिर जल्द बनेगा। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राम का वनवास खत्म हो गया है। अब आशा करते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द बनेगा।

राउत ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। हम भाजपा की जीत का स्वागत करते हैं। इस ऐतीहासिक जीत पर हम प्रधानमंत्री को भी बधाई देते हैं। अब सपा और उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को शिवसेना के महत्व का पता चलेगा जिसने मोदी लहर को मुंबई में घुसने से रोक दिया।

राउत ने कहा, इन चुनावों का महाराष्ट्र पर असर नहीं होगा। हम हफ्ते भर बाद राज्य की राजनीति के बारे में बात करेंगे जब नयी सरकार बन जाएगी।

हालांकि, कुछ समय पहले बीजेपी ने बीएमसी के मेयर पद के लिए अपना कैंडिडेट नहीं खड़ा किया था।  जिसका फायदा उठाते हुए शिवसेना के कैंडिडेट विश्वनाथ महादेश्वर ने कांग्रेस कैंडिडेट विट्ठल को आसानी से हरा दिया था। मेयर के लिए विश्वनाथ को 171 जबकि विट्ठल को सिर्फ 31 वोट मिले थे।

उल्लेखनीय है कि, शिवसेना और बीजेपी ने अपनी 25 साल पुरानी दोस्ती तोड़कर महाराष्ट्र के निकाय चुनाव अलग-अलग लड़े थे। इस चुनाव में भी बीजेपी को जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई थी।

LIVE TV