राम मंदिर पर संभावित बिल का संतों ने किया स्वागत

रिपोर्ट- राजेंद्र सोनी

अयोध्या राम मंदिर मामले पर केंद्र सरकार की संभावित बिल को लेकर अयोध्या के संतों महंतों ने स्वागत किया है तो वहीं पक्षकार केंद्र सरकार के इस आने वाले कदम से भड़क उठे हैं।

 

संत

मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि भाजपा को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का एतबार करना चाहिए। कानून लाने से पहले एक बार केंद्र सरकार सोचें। साढे 4 साल तो केंद्र सरकार के अच्छे रहे लेकिन जिस तरह से कदम राम मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं शायद वो ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से हिंदू मुस्लिम के संबंधों में खटास आ सकती है तो वहीं हिंदू पक्षकार महंत राम दास ने भी नाराज होते हुए कहा कि बीजेपी सरकार राम मंदिर पर कानून लाकर दिखाए। यह टाइटल सूट का मामला है।

#metoo के तूफान में बुरे फंसे अधिषासी अभियन्ता, सहकर्मी ने ही लगाया घिनौना आरोप

केंद्र सरकार किसके पक्ष में बिल आएगी निर्मोही अखाड़ा के या फिर रामलला विराजमान के। महंत धर्मदास ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद में कानून लाना भाजपा का चुनावी स्टंट है।वहीं दूसरी तरफ हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास दंत धावन कुंड मंदिर के महंत श्री नारायणचारी व रामलला के मुख्य पुजारी ने भी  केंद्र सरकार के इस पहल का स्वागत किया है।

LIVE TV