नहीं बनेगा राम मंदिर, महंत ज्ञानदास ने कर दी पुष्टि

राम मंदिर नहीं बनेगालखनऊ। अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण की उम्‍मीद लगाए बैठे तमाम हिन्‍दूओं की आस्‍था को गहरी ठेस पहुंची है। दरअसल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख और अयोध्‍या की हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञानदास के एक बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि अयोध्‍या में राम मंदिर नहीं बनेगा । ज्ञानदास ने कहा कि उन्‍हें अयोध्‍या में खून से सना हुआ राम मंदिर नहीं चाहिए। ज्ञानदास का मानना है कि अयोध्‍या में राम मंदिर तभी बनेगा जब भगवान राम खुद चाहेंगे।

राम मंदिर नहीं बनेगा

महंत ज्ञानदास ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद जैसे सगंठन कभी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनवाएंगे। ज्ञानदास ने कहा कि वीएचपी जैसे संगठन राम मंदिर के नाम पर सिर्फ अपना कारोबार चलाते हैं।  उन्होंने कहा कि कुछ दूसरे लोग इस मुद्दे से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

परिषद के प्रमुख यहां सीएम अखिलेश यादव की सम्मान सभा में बोल रहे थे। ज्ञानदास ने यह भी दावा किया कि वो और हाशिम अंसारी बाबरी मस्जिद-राम मंदिर विवाद पर अदालत से बाहर आपसी सहमति से समझौता करने के कगार पर थे। इस मामले में सबसे बुजुर्ग याचिकाकर्ताओं में से एक अंसारी का हाल ही में निधन हो गया।

LIVE TV