राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के मामले में जिलानी ने दिया ये बयान…

रिपोर्ट – गोपाल 

चित्तौड़गढ़ । ऑल इंडिया ऑल मूव मसिक बोर्ड राष्ट्रीय सैयद मोहम्मद अशरफ साहब अशरफीयुल जिलानी ने कहा है कि कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए  हटाई है अगर जम्मू कश्मीर का विकास इस धाराओं को हटाने से होता है तो यह एक स्वागत योग्य कदम है| जिसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा|

राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के मामले में जिलानी ने दिया ये बयान...

जिलानी ने कहा कि इन धाराओं को हटाने से पहले और इस कदम को उठाने से पहले एक बार सरकार को जम्मू कश्मीर के आमजन से भी इस बारे में सलाह लेनी चाहिए थी|

बहुत जल्द आप अमेजन, फ्लिपकार्ट की तरह अब सरकारी ऑनलाइन वेबसाइट से भी कर पाएंगे शोपिंग…

तीन तलाक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट गुनाह नहीं मानता है तो इसमें सजा का प्रावधान कहां तक न्यायोचित है साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में एक प्रेडिक्शन सुप्रीम कोर्ट में शीघ्र ही दाखिल किया जाएगा |

उन्होंने इस बात को भी जोर देकर कहा कि हर मुस्लिम के लिए देश सर्वोपरि है सरकार देश हित के लिए जो भी काम करेगी देश का मुस्लिम उसका उसके साथ है|

उन्होंने राम मंदिर विवाद पर बोलते हुए कहा कि राम मंदिर बाबरी मस्जिद का मुद्दा हमारा आपसी मामला है इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति को हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है| फिर भी हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करेंगे उसके निर्णय के आने का इंतजार करेंगे| अगर सुप्रीम कोर्ट से भी इसका कोई  समाधान नहीं निकलता है तो यूपी के लोग इस मुद्दे को भाईचारे के साथ सुलझाने में सक्षम है और सुलझा लेंगे|

शर्मशार ! 6 साल की बच्ची के साथ नाबालिग भाइयों ने किया बलात्कार , की दर्दनाक हत्या…

केंद्र सरकार के कामकाज के बारे में उन्होंने कहा कि हम सभी ने मिलकर नरेंद्र मोदी की सरकार को बनाया है उसके हर अच्छे काम की हमें तारीफ करनी चाहिए और बुरे काम की बुराई भी| इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी  भी उपस्थित रहे ।

LIVE TV