रामपुर के लाल मिर्च किसानों की आमदनी में मुनाफ़े का तड़का, हो रही अच्छी पैदावार

Reporter – Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर की लाल मिर्च किसानों की आमदनी में मुनाफ़े का तड़का लगा रही है। जहा किसान गेहू धान मेन्थे की फसल से नुकसान उठा रहे थे.

लेकिन अब किसानों ने नई तकनीक से अपने खेतों में लाल मिर्च की पैदावार कर मोटा मुनाफ़ा कमा कर खुशहाली की ओर बढ़ रहे है। लाल और हरी  मिर्च की ज़्यादा डिमांड दिल्ली मध्यप्रदेश हरियाणा और राजस्थान जैसे शहरों में है।

लालमिर्च

रामपुर से हर रोज़ करीब 10 से 15 ट्रक लोग हो कर इन शहरों की मंडी में जाते है। जिससे किसान आज खुशहाली का जीवन बिता रहे है।

लाल हरी मिर्च की पैदावर ज़्यादातर रामपुर के शाहबाद मिलक स्वार टाण्डा में होती है. किसान कहते है कि वो हर साल अन्य फसलों की खेती कर नुकसान उठा रहे थे. जिससे उनकी रोज़मर्रा की जीविका पर बड़ा असर पड़ रहा था.

विश्व कप में तीसरी जीत के लिए दुआओं का दौर शुरू, युवा क्रिकेटर्स ने झंडा फहराकर लगाये जीत के नारे

बैंको के कर्ज़ से लेकर घरेलू टेंशन में थे पर आज लाल मिर्च की खेती से उनकी यह समस्या दूर होती जा रही है।

लाल हरि मिर्च की फसल में खास बात यह है कि कम लागत में मिर्च का पौधा लगा कर उसमें कई बार मिर्च पैदा होती है किसान एक फसल में सैकड़ो कुंतल मिर्च बेच लेते है।जिससे उनकी आर्थीक स्थिति सुधर रही है।

LIVE TV