अब मुलायम एक्शन में, रामगोपाल पार्टी से बाहर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में एक ही दिन में दो बड़े नेताओं झटका लगा। सुबह सीएम अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव समेत सात मंत्रियों को बर्खास्‍त किया। दोपहर होते-होते सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने फरमान सुना दिया कि महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया।

img-20161023-wa0019

कैबिनेट से बर्खास्त हुए शिवपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, ‘कुछ लोग भाजपा से मिले हुए हैं और समाजवादी पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि रामगोपाल के परिवार के लोग यादव सिंह मामले में आरोपी हैं। रामगोपाल उन्हें सीबीआई से बचाने के लिए भाजपा से जा मिले हैं।

रामगोपाल का पत्र बना फांस!

इससे पहले रामगोपाल ने रविवार को ही एक पत्र कार्यकर्ताओं के नाम लिखा था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सपा का भविष्य बताया है।

रामगोपाल ने ‘प्यारे साथियों’ नाम से संबोधित पत्र में कहा है कि अखिलेश के साथ के लोगों ने पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया और बड़े बलिदान दिए, जबकि दूसरी ओर ऐसे लोग हैं, जिन्होंने ‘करोड़ों कमाए और सत्ता का दुरुपयोग’ किया।

LIVE TV