रामगोपाल : भविष्य में भी सीएम की भूमिका में रहेंगे अखिलेश

रामगोपाललखनऊ। समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनाव की सूची जारी होते ही मचे घमासान के बीच पार्टी महासचिव व राज्‍यसभा सांसद रामगोपाल यादव भी कूद पड़े।

मालूम हो की बुधवार को पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने विधान सभा चुनाव के लिए 325 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था।जिसमे से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों के नाम गायब थे, जिसको लेकर पार्टी में अंदरूनी बवाल मचा हुआ है।

यह भी पढ़े : न सेलेब्रिटी न बिजनेसमैन, फिर भी स्वच्छ भारत अभियान के लिए कुर्बान किया धंधा

फिराजाबाद में प्रो.यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वर्तमान सीएम अखिलेश यादव की भूमिका आगे भी मुख्‍यमंत्री की ही होगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि इसको लेकर सपा में कोई घमासान नही है।

यह भी पढ़े : मोदी के सामने नहीं गली नवाज की दाल तो सुषमा को लिखा लेटर

गौरतलब है कि हाल ही में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने कहा था कि सपा में पहले से ही सीएम नियुक्‍त नही होता है, यह सपा की परम्‍परा नही है।

यह भी पढ़े : ओवैसी बंधुओं नहीं किया था मस्जिद ढहाने का विरोध, अदालत ने किया बरी

सूची से गायब नेताओं को ढांढस बंधाते हुए प्रो.रामगोपाल ने कहा कि जिनके टिकट कटे है, वह भविष्‍य में चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि टिकट कटने पर ऐसा होता है, जिनकी टिकट कटी है उन सबको सीएम अखिलेश यादव ने बुलाया है।

LIVE TV