नडाल ने जीता करियर का तीसरा अमेरिका ओपन खिताब

राफेल नडालन्यूयॉर्क। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने केविन एंडरसन को मात देकर अपने करियर के तीसरे अमेरिका ओपन खिताब पर कब्जा जमा लिया। नडाल ने इसके साथ ही 16वें ग्रैंड स्लैंम खिताब पर कब्जा जमाया है।

फीफा विश्व कप की तैयारी में रूस कोई कसर नहीं छोड़ेगा : पुतिन

शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के एंडरसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से मात दी।

इससे पहले, नडाल ने इस साल जून में फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा जमाया था। उन्होंने एक साल में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिए हैं।

खिताबी जीत के बाद नडाल ने कहा, “इस साल जो भी हुआ, वह अविश्वसनीय था। काफी साल तक परेशानियां झेलने के बाद मैं इस खेल में अपनी बेहतरीन फॉर्म में हूं।”

नडाल ने कहा, “न्यूयॉर्क में ग्रैंड स्लैम जीतकर काफी खुशी हो रही है। यह ऊर्जा से भरा मैच था। अमेरिका ओपन में खेलने के दौरान हमेशा मुझे घर जैसा महसूस होता है।”

एंडरसन ने नडाल की प्रशंसा करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि हम एक ही उम्र के हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं हमेशा से तुम्हें कोर्ट पर खेलते देखता आ रहा हूं।”

एंडरसन ने कहा कि नडाल उनके सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं और इस खेल के दिग्गजों में से एक हैं।

LIVE TV