मेरे करियर का सबसे महत्वपूर्ण दिन : नडाल

राफेल नडालफ्रांस। मोंटे कार्लो खिताब 10वीं बार जीतने वाले स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल का कहना है कि रविवार का दिन उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण दिन रहा। नडाल ने रविवार को पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में हमवतन एल्बर्ट रामोस विनोलास को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया।

नडाल ने कहा, “यह अविश्वसनीय है। इस प्रकार के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को 10वीं बार जीतने के एहसास को बता पाना मुश्किल है। हर साल एक अलग एहसास होता है। मेरे लिए यह पल खास भी और मेरे करियर का सबसे महत्वपूर्ण भी है।”

नडाल 1968 के बाद ओपन एरा में कोई खिताब 10 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। क्ले कोर्ट पर उनका यह 50वां खिताब है और करियर का 70वां खिताब। नडाल के करियर का यह 29वां एटीपी वल्र्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब भी है।

उन्होंने कहा, “मेरे पास यह ट्रॉफी है और इसे हासिल करने में थोड़ा बहुत हिस्सा मेरे भाग्या का भी रहा है। मैं अपने आपको इतने साल तक स्वस्थ रूप से टेनिस खेलते रहने के लिए भाग्यशाली मानता हूं। इसमें कोई शक नहीां है कि मैं एक बार फिर इस खिताब को जीतकर बेहद खुश हूं।”

LIVE TV