राजा भैया इधर कुंडा से चुनाव जीते उधर दर्ज हो गया हत्या का मुकदमा

राजा भैयालखनऊ। राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से जीते रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ शनिवार को हत्या और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया।

रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली के गांव अरखा में इलाहाबाद-लखनऊ एनएच मार्ग पर हुए मार्ग दुर्घटना में सीओ जियाऊल हत्याकांड के चौथे आरोपी योगेंद्र यादव की दर्दनाक मौत पर मृतक के चाचा ने कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच पर हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात कोतवाली ऊंचाहार के गांव अरखा के निकट अपाची बाइक सवार युवक योगेन्द्र यादव उर्फ बब्लू (22) पुत्र नन्हें निवासी बलीपुर थाना हथिगवां जिला प्रतापगढ़ को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक जिला प्रतापगढ़ के गांव बलीपुर में हुए 2 मार्च 2013 में बहुचर्चित सीओ जियाऊल हत्याकांड का चौथा आरोपी था। इस हादसे की खबर पर परिजनों को दी गई।

शनिवार को सड़क हादसे में हुई इस मौत के मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। मृतक के चाचा सुधीर यादव पुत्र दुखीराम यादव निवासी बलीपुर थाना हथिगांव तहसील कुण्डा जिला प्रतापगढ़ ने तहरीर देकर हत्या की आशंका व्यक्त की और इसकी साजिश रचने के लिए राजा भैया समेत पांच लोगों को दोषी ठहराया।

सुधीर यादव की तहरीर पर ऊंचाहार कोतवाली में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, नन्हें सिंह, संजय प्रताप सिंह व अजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमें के बाद एक बार फिर सीओ जियाउल हक हत्याकाण्ड का जिन्न बाहर आ गया है। इस चर्चित काण्ड की हर जगह चर्चा शुरू हो गई है। इस बारे में कोतवाल परशुराम त्रिपाठी का कहना है कि शव को पीएम हेतु भेजा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्जकर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

LIVE TV