गाजियाबाद में बैंकों के बाहर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ हाई-वे जाम

गाजियाबाद। यहां के बैंकों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध नहीं होने का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने मंगलवार को लाठीचार्ज किया। इसके विरोध में लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को जाम कर दिया। आईसीआईसीआई और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने जब कहा कि उनके पास जितनी नकदी थी सभी बांट दी गई तो इन शाखाओं के सामने पैसे लेने के लिए लाइन में खड़े लोगों ने नारेबाजी की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया।

राजमार्ग-24 को जाम

बाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करने के लिए गाजियाबाद जिले के डासना में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर धरना दिया।

इस राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस ने फिर बल प्रयोग किया। लेकिन, प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैलगाड़ियां और ट्रैक्टर खड़े कर दिए और फिर से धरने पर बैठ गए।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

करीब एक घंटे बाद पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को यह समझाने में कामयाब हुए कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जाम नहीं करें।

इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर और बैलगाड़ियां तो हटा लीं लेकिन धरने पर बैठे रहे। खबर लिखे जाने तक पुलिस उन्हें वहां से हटने के लिए समझाने का प्रयास कर रही थी।

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में भी पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक के बाहर हंगामा हुआ और लोगों ने नारेबाजी की।

LIVE TV