राजभर ने किया सवाल- ट्रेन में अधिक सवारी चलने पर चालान नहीं होता, तो दोपहिया पर क्यों?

मेरठ बुलंदशहर हाईवे स्थित लालपुर गांव में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार बनने पर एक बाइक पर तीन सवारी फ्री करने की घोषणा की।

जनसभा में राजभर ने मोदी-योगी और अमित शाह पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा जब ट्रेन में अधिक सवारी चलने पर चालान नहीं होता तो दोपहिया पर क्यों? हमारी सरकार में बाइक पर तीन सवारी फ्री रहेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में गठबंधन पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर रहा है। अमित शाह घर-घर जाकर पर्चे बांट रहे हैं।

10 मार्च को बजेगा गाना
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 10 मार्च को प्रदेश में गाना बजेगा चल सन्यासी मंदिर में। इसी के साथ राजभर ने बेसहारा पशुओं की समस्या और फसल की बर्बादी के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि देश पर गुजरात का कब्जा है। महंगाई और नौकरी की मांग पर जब समझौता नहीं हुआ तो मैंने इस्तीफा दे दिया।

LIVE TV