राजधानी में घटते कोरोना मामलों के बीच पटरी पर लौट रही जिंदगी, पाबंदियों में छूट

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। अब तक इस संक्रमण के चलते हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं वहीं लाखों लोग प्रभावित भी हो चुके हैं। ऐसे में लोग देश में चल रहे टीकाकरण से बेहद उम्मीद लगाए हुए हैं। एक ओर जहां कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली का आलम फिर से समान्य होता नजर आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने बड़ा एलान करते हुए लागू पाबंदियों में कुछ छूट दी है।

कोरोना मामलों में जारी कमी के बीच दिल्ली में ऑड-ईवेन फॉर्मुले के आधार पर जुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसी के साथ दिल्ली में पचास प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो भी दौड़ने लगेगी. वहीं महाराष्ट्र में संक्रमण दर और अस्पताल में ऑक्सीजन बेड के आधार पर पांच कैटेगरी बनाकर लॉकडाउन मे छूट देने का एलान किया गया है। इस तरह के एलान के बाद दिल्ली में एक बार फिर से जिंदगी पटरी पर दौड़ती हुई नजर आ रही है। केजरीवाल सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद दिल्ली में रह रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

LIVE TV