रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं होगा इन हथियारों का आयात

कोरोना महामारी का प्रभाव भारत की अर्थ व्यवस्था पर बुरी तरह पड़ा है। जिसके बाद भारत सरकार एक बार फिर अर्थ व्यवस्था के पहियों को पटरी पर लाने के प्रयास में लगी हुई है। पहले ही सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए कई चीनी उपकरणों पर प्रतिबंध लगा चुकी है वहीं अब सरकार कि ओर से एक बड़ा फैसला और लिया गया है। आपको बता दें कि अब रक्षा मामलों में भी भारत सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देगी। जिसके अंतर्गत कई हथियार प्रणाली, लड़ाकू विमान और गोला बारूद समेत 101 रक्षा संबंधी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

खास बात यह है कि सरकार के द्वारा पहले से ही तय कियाजा चुका है कि कौन से हथियारों के आयात पर रोक लगाया जाना है। यदि बात करें सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की तो उनकी अध्यक्षता में विभाग उन सैन्य सामानों की सूची तैयार कर रहा है, जिनके आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बारे में विचार किया जा रहा है। इस विषय में स्वदेसी रक्षा उद्योग के मुखियाओं से भी सलाह ली जा रही है। सेना के सूत्रों की मानें तो तय समय सीमा के भीतर सभी प्रकार के गोला-बारूद के आयात पर प्रतिबंध लगाने की ओर ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि यह हमारी रक्षा तैयारियों का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।

LIVE TV