योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण ने बनाई नई पार्टी, जो केजरीवाल ने नहीं किया, वो करेंगे

योगेन्द्र यादवनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण ने मिलकर स्वराज इंडिया नाम से एक राजनीतिक दल बना लिया है। यादव ने कहा कि स्वराज इंडिया देश की पहली पार्टी है जो सूचना के अधिकार कानून को स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हमसे कोई भी जानकारी मांग सकता है।

प्रोफेसर योगेन्द्र यादव को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रशांत भूषण स्वराज अभियान के अध्यक्ष के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे। वहीं पार्टी में अजीत झा को महासचिव और फहीम खान को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण नें आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अन्ना के आंदोलन के वक्त हम लोगों ने एक इमानदार पार्टी का सपना देखा था, लेकिन केजरीवाल ने सारे सपने तोड़ दिए। आज फिर हम उस सपने को पूरा करने के लिए आए हैं। प्रशांत भूषण ने कहा कि स्वराज अभियान एक गैर राजनीतिक दल के तौर पर काम करता रहेगा।

 

 

LIVE TV