जिन पर पीएम मोदी ने निकाली थी भड़ास, उन्हीं के नाम पर मांस परोसने वाले योगी को कर रहे ब्लैकमेल

योगी सरकारनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आते ही अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई चल रही है| इसके बाद इस धंधे  से जुड़े लोग सीएम योगी पर तरह-तरह के इल्जाम लगा रहे हैं| लोगों का कहना है कि इससे करोड़ों का नुकसान हो रहा है|

ऑल इंडिया मीट एंड लीवस्टोक एक्सपोर्ट्स एसोसियेशन के प्रवक्ता फौज़ान अल्वी ने योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस से परेशानी उन लोगों को गौरक्षकों से है जो अब शहंशाह जैसा व्यवहार करने लगे हैं|

योगी सरकार से ब्लैकमेलिंग

अल्वी का कहना है कि स्वयंभू गौरक्षक किसानों से जानवरों को छीन लेते हैं और उनसे पैसे की उगाही करते हैं| इनकी वजह से ही लोग अपने जानवरों को बेचने के लिए मंडियों या बूचडखानों तक नहीं ला पा रहे हैं|

इन गौ रक्षकों को पुलिस का भी भय नहीं है क्योंकि पुलिस भी इनका कुछ नहीं करती| भैंस को भी ये गौरक्षक स्लाटर हाउस तक आने नहीं देते| इससे हमारा करोड़ों का नुकसान होता है|

फौजान की मानें तो पीएम ने पिछले साल गौरक्षकों को चेतावनी भी दी थी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ| इन पर किसी का कंट्रोल नहीं है| ये खुद को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी ऊपर समझते हैं|  इन पर लगाम लगाना जरुरी है|

बता दें की ऐसी ही घटनाओं के चलते पिछले साल पीएम मोदी ने गौ रक्षकों पर गुस्सा जाहिर किया था| मोदी ने कहा था कि गौ रक्षक बेवजह किसी को परेशान न करें| कानून को अपने हाथ में लेने का हक़ किसी को नहीं है|

LIVE TV