चीन के सामने सीना तान के खड़े हो गए योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथनई दिल्ली। भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ अब चीन के सामने सीना तान कर खड़े हो गये हैं। उन्होंने संसद में कहा है कि देश के सीमावर्ती इलाकों में अमीर हो रहे लोगों की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस काम में एनआईए की मदद लेने की जरूरत है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, चीन सीमावर्ती इलाकों में कुछ लोगों को फंडिंग कर रहा है। ये लोग सीमा पार से चीन की मदद कर रहे हैं। बीते दिनों उत्तराखण्‍ड में चीन की घुसपैठ की वजह भी यही फंडिंग बताई जा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने संसद में उठाया मुद्दा

मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने संसद में देश के सीमावर्ती क्षेत्रों खासतौर पर नेपाल, भूटान और तिब्बत से लगी सीमाओं की संवेदनशीलता और उन पर चल रही समाज विरोधी तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मुद्दा शून्यकाल में उठाया था।

उन्होंने कहा कि इन अमीरों का अचानक बढ़ना व इनके जीवन स्तर का अचानक उठना इनकी सन्दिग्ध गतिविधियों से देखा और समझा जा सकता है। कहीं न कहीं इनका सम्बन्ध नकली नोटों के कारोबार, तस्करी तथा तमाम राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़ता दिख रहा। ऐसी तिविधियां देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं।

सांसद योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि इनकी गतिविधियां 1990 के दशक में काफी बढ़ गई थी लेकिन 1998 में भाजपा नेतृत्व की एनडीए सरकार ने इन क्षेत्रों में सशस्त्र सीमाबल को तैनात किया गया जिस कारण काफी हद तक इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगा लेकिन पिछले 10-12 वर्षों में इनकी गतिविधियों में तेजी के साथ फिर से वृद्धि हुई है।

LIVE TV