सामने आई योगी की नाराजगी, कमजाेर पार्टी से रिश्‍तेे पर भी ऐतराज

योगी आदित्यनाथ नाराज

खबरों के मुताबिक योगी ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि इन हालात में भाजपा की लहर कैसे लायी जा सकती है। यह भी माना जा रहा है कि योगी ने मोदी से कैबिनेट में शामिल न किए जाने की परिस्थतियों के बारे में भी जानना चाहा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीज जनता पार्टी और भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन की खबरों से भी योगी आहत हैं। दरअसल, मऊ जिले के रेलवे मैदान में नौ जुलाई को भारतीय समाज पार्टी की ओर से आयोजित अति पिछड़ा अति दलित महापंचायत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगमन हो रहा है।
भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मानें तो इस कार्यक्रम में भाजपा और भासपा के बीच गठबंधन होगा। ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक गठबंधन में पूर्वांचल की 150 सीटों में से 22 सीटों पर भासपा चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सीटों के इसी बंटवारे से नाराज हैं। योगी खेमे का मानना है कि भाजपा पूर्वांचल में सभी विधानसभा सीटों को अपने दम पर जीत स‍कती है। लेकिन भासपा से गठबंधन के बाद उसकी स्थिति कमजोर पड़ सकती है।
LIVE TV