ये हैं वो देशभक्त जो पाक में रहकर कर रहे धमाका, नवाज के सपने में आ रहे मोदी

इस्लामाबाद। नई दिल्ली में जब से भारत ने पाक उच्चायोग के एक अधिकारी को आईएसआई के एजेंट के रूप में कार्य करते पकड़ा है तब से पाकिस्तान को पाक में रहने वाला हर भारतीय अधिकारी जासूस लग रहा है। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों को देश छोड़ने का निर्देश दे सकता है। कमर्शियल काउंसलर राजेश अग्निहोत्री और प्रेस काउंसलर बलबीर सिंह को पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।

खबरों के मुताबिक इन अधिकारियों के कथित रूप से विध्वंसक गतिविधियों में लिप्त होने पर पाकिस्तान सरकार यह आदेश जारी कर सकती है। इन दो अधिकारियों की तस्वीरें पाकिस्तान में अलग-अलग टीवी चैनलों पर प्रसारित की जा रही हैं। पाक चैनल ने दावा किया है कि अग्निहोत्री रॉ से जुड़े हुए थे, जबकि सिंह आईबी के लिए काम कर रहे थे। अपनी असली पहचान को छुपाने के लिए वे कथित रूप से अपने पदों का इस्तेमाल कर रहे थे। साथ ही दावा किया गया है कि सिंह पाकिस्तान में आतंकियों को एक नेटवर्क भी चला रहे थे, इस नेटवर्क में भारतीय उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी सुरजीत सिंह भी शामिल थे।

पाक के मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजेश अग्निहोत्री, बलबीर सिंह, अमरदीप सिंह, माधवन नंदा कुमार, जयाबलन, अनुराग सिंह, धरमेंद्र, विजय कुमार वर्मा नाम के भारतीय अधिकारी पाक में रहकर जासूसी करने का काम कर रहे हैं।

LIVE TV