कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

यूपी सरकार की कैबिनेटलखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हुई यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। यह मीटिंग एनेक्सी में सीएम अखिलेश की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में शिवपाल यादव, आजम खां, महबूब अली, अरविंद सिंह गोप, राजेंद्र चौधरी भी शामिल रहे।

यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • इसके अतिरिक्त हाई कोर्ट के सरकारी वकीलों की फीस की बढ़ोत्तरी को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
  • आरसीआई के तहत गरीब बच्चों को सरकार 5 हजार रुपये देगी।
  • बैठक में सरकार ने तिलहन फसलों पर अनुदान राशि को भी बढ़ा दिया है।
  • अनुदान की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 13800 कर दिया गया है।
  • इसके अतिरिक्त हस्तशिल्पकर्मियों की पेंशन वृद्धि भी कर दी गयी।
  • हस्तशिल्प कर्मियों को अब से एक हजार रूपए के स्थान पर 2 हजार रुपये बतौर पेंशन मिलेंगे।
  • सपा सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दे दी गयी है।
  • जिसके तहत दाल के स्टॉक की लिमिट को एक वर्ष की अवधि को मंजूरी मिल गयी है।
  • बैठक में सुपारी, कत्था पर एक लाख रुपये तक की खरीद पर वैट को भी मंजूरी मिल गयी है।
  • कैबिनेट मीटिंग में होम्योपैथिक के 300 संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति के फैसले पर भी मुहर लग गयी है।
LIVE TV