भविष्यवाणी : कमल, साइकिल, पंजा होगा किनारे, यूपी सरकार चलेगी हाथी के सहारे

 यूपी में विधानसभा चुनाव यूपी में विधानसभा चुनाव सर पर है. एक तरफ भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे क्षेत्रीय राजनैतिक दल भी ताल ठोंक रहे हैं. चुनाव आयोग ने सत्ता के इस महासमर की तारीखें भी तय कर दी हैं. आने वाली 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी. उस दिन शनिवार का दिन होगा. उसी दिन ये तय हो जाएगा कि शनिदेव किसे अपना आशीर्वाद देते हैं और कौन उनके कोप का भाजन बनेगा.

चुनाव से पहले यूपी की राजनीती में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पिछले साढ़े चार साल से भी अधिक समय से सत्ता पर आसीन समाजवादी पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है. ऐसे में इस बार किसकी सरकार बनेगी ये कहना और भी मुश्किल हो गया है. आइए जानते हैं क्या होगी सपा की दशा और यूपी की राजनैतिक दिशा.

मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती अपने चरम पर है. जिसके कारण पार्टी बिखरने कि कगार पर आ चुकी है. धनु राशि वाली समाजवादी पार्टी पर वृश्चिक में चल रहे शनि काल बनकर पीछा कर रहे है. आने वाली 26 जनवरी को शनि धनु राशि में आ जाएगा. इससे पार्टी के लग्न और चंद्र को बुरी तरह की हानि हो सकती है.

21 नवंबर 1939 को कर्क राशी में जन्मे मुलायम सिंह यादव की कुंडली में, इस समय अष्टम भाव में बैठे दशमेश मंगल की प्रतिकूल दशा चल रही है. मंगल की इस अशुभ दशा के प्रभाव से उनकी पार्टी चुनावों में हार के बाद सत्ता से बाहर हो सकती है.

वहीं, 1 जुलाई 1973 को कन्या लग्न और मीन नवांश में जन्मे अखिलेश यादव इस समय बुध में शनि की कठिन विंशोत्तरी दशा में चल रहे हैं. बुध और शनि की द्व‌िर्दादश स्‍थ‌िति उनकी जन्म कुंडली और नवांश में बनकर चुनावों में हार का स्पष्ठ संकेत दे रही है.

इन सब के बीच उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की राह देख रही मायावती के लिए ग्रह-नक्षत्र अच्छे दिख रहे हैं. 15 जनवरी 1956 को जन्मी मायावती की कुंडली में मकर लग्न और कन्या नवांश है. बुध उनकी कुंडली में सप्तमेश चंद्रमा से युत हो कर लग्न में राज योग बना रहे हैं. जबकि चंद्रमा के प्रभाव से उनको प्रदेश में स्त्रियों का वोट बड़े पैमाने पर मिल सकता है.

LIVE TV