यूपी पंचायत चुनाव 2021: वोटिंग के समय ध्यान रखे इन खास बातों का, नहीं तो हो सकता है अफसोस

यूपी पंचायत चुनाव 2015 के मुकाबले होने जा रहे पंचायत चुनाव 2021 की प्रक्रिया में बड़े फेर-बदल किए गए हैं. इस बार सभी 4 पदों (ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य) के लिए एक साथ वोटिंग (Voting) होगी। 2015 पंचायत चुनाव में यही दो-दो पदों के लिए अलग-अलग वोटिंग हुई थी. इस बार बदले नियम से आम जनता को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. उन्हें देखना होगा कि कहीं जरा सी चूक न हो जाए, नहीं तो पोलिंग बूथ से निकलने के बाद उन्हें के हाथ अफसोस ही लगेगा.

यूपी पंचायत चुनाव 2021 में वोटिंग के समय मतदाता को एक साथ 4 बैलेट पेपर मिलेंगे. यानी चार उम्मीद्वारों के या तो चुनाव चिन्ह याद रखने होंगे या फिर उनके नाम. लेकिन ये कोई आसान काम नहीं है क्योंकि पंचायत के चुनाव में चुनाव चिन्ह भी बिल्कुल नए होते हैं.

आमतौर पर लोगों को पार्टियों के चुनाव चिन्ह याद रहते हैं लेकिन, पंचायत के इलेक्शन में ये चुनाव चिन्ह किसी को नहीं दिये जाते. इस चुनाव में फ्री सिम्बल मिलते हैं. यूपी पंचायत चुनाव 2021 में वोट देने जाने से पहले वोटरों को अच्छे से रट्टा मारना होगा कि किस निशान पर उन्हें वोट देना है. नहीं तो कोई और पसंदीदा उम्मीद्वार होगा और वोट दे आयेंगे किसी और को.

LIVE TV