यूपी चुनाव में नहीं चलेगा ‘बाहुबली’, सिर्फ इनका होगा राज

यूपी चुनावलखनऊ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उन्‍होंने यूपी चुनाव के लिए कई राजनीतिक दलों और अफसरों से मुलाकात की है। इस दौरान उनके हर निर्देश का रुख सीधे तौर पर 2017 में होने वाले विधान सभा चुनावों से संबंधित रहा।

नसीम जैदी ने कहा कि चुनावों में बाहुबल पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। इसके लिए स्थानीय पुलिस पर लोगों का भरोसा बढ़े, जिससे लोगों के मन से चुनाव प्रभावित होने की आशंका दूर हो। यूपी में कुल 13.8  करोड़ वोटर्स हैं विशेष ध्‍यान रखना हमारा उद्देश्‍य होगा।

नसीम जैदी के चुनाव पर मुख्‍य निर्देश

 यूपी चुनाव में स्‍थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बल की भी मुस्‍तैदी हो।

दलों के धनबल या बाहुबल का असर चुनाव पर न दिखाई दे, जो भी अधिकारी किसी भी तरह से विवादों से घिरे हैं और किसी दल का पक्ष लेते हैं, उनको इलेक्‍शन कमीशन हटाएगा।

थानों में इंस्पेक्टर की तैनाती पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा, अधिकांश बूथों पर वेब कैमरा लगाया जाएगा।

वोटर जागरुकता कार्यक्रम चलाएंगे, जिससे 70 से 75 फीसद वोटिंग का लक्ष्य पूरा हो सके। इसके लिए पोलिंग स्टेशन के इलेक्ट्रिफिशियन के लिए 60 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही ऐसी व्‍यवस्‍था होगी कि वोटर को पता रहेगा कि उसका वोट कहां गया।

वेब कास्टिंग, सीसीटीवी से अधिकांश बूथ जुड़ेंगे, लाइसेंस हथियारो को जमा करने के होंगे सख्‍त निर्देश।

8,9,22 और 23 अक्टूबर को मतदाता पंजीकरण, युवाओं और महिलाओं पर होगा आयोग का फोकस, साथ ही वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाना होगी प्राथमिकता।

मतदाता सूची के लिए स्पेशल कैम्पेन चलेगा, जिससे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न हो।

LIVE TV